बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 644 की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedin
Pinterest
Whatsapp

पटना, 25 अगस्त (एएनएस ) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या मंगलवार को 644 पहुंच गई। इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,827 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से पटना में 11, रोहतास में तीन तथा भोजपुर एवं नालंदा जिले में 2—2 व्यक्तियों की मौत हो जाने के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 644 हो गयी।

विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित जिन 644 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 135, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28—28, मुजफ्फरपुर में 25, भोजपुर एवं वैशाली में 24—24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 22, समस्तीपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15—15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8—8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद एवं सुपौल में 7—7, जमुई, किशनगंज एवं मधेपुरा में 6—6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5—5, लखीसराय एवं मधुबनी में 4—4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज में 2, सहरसा एवं शिवहर जिले में 1—1 व्यक्ति की मौत हुई है।

इसके अनुसार राज्य में सोमवार की शाम चार बजे से मंगलवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,444 नए मामले प्रकाश में आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,24,827 हो गयी हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 75,385 नमूनों की जांच की गयी और इस महामारी से 3,169 मरीज ठीक हुए।

FacebookTwitterWhatsapp