Site icon Asian News Service

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए की अहम बैठक रविवार को

Spread the love

पटना, 14 नवंबर एएनएस। बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए के चारों घटक दल जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के विधानमंडल दल की बैठक 15 नवम्बर को होगी, जिसमें नेता का चयन होगा। राजधानी पटना में एक अणे मार्ग स्थित चारों दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एनडीए की इस बैठक की जानकारी मीडिया को दी। नीतीश ने बताया कि 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के चारों दलों के विधानमंडल दल की संयुक्त बैठक होगी। इसमें एनडीए विधानमंडल दल के नेता का चुनाव होगा। साथ ही, सरकार गठन को लेकर सारे निर्णय इसी बैठक में लिए जायेंगे।  सूत्रों ने बताया कि रविवार को एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक के पूर्व चारों घटक दल जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के विधायक दलों की अपनी-अपनी बैठकें होंगी। इस बैठक में ये दल एनडीए के चुने जाने वाले नेता के नाम पर चर्चा करेंगे साथ ही उनके नेतृत्व में सरकार गठन के लिए राज्यपाल को सौंपा जाने वाला पत्र तैयार करेंगे। संयुक्त बैठक के बाद चारों दलों द्वारा राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा जाएगा।

Exit mobile version