Site icon Asian News Service

बिहार में वज्रपात से 15 की मौत, सीएम नीतीश ने दी 4 लाख की सहायता

Spread the love


पटना, 15 सितम्बर एएनएस। बिहार के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को वज्रपात से 15 लोगों की मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सीएम ने मृतक के परिजनों को शीघ्र चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। जानकारी के अनुसार वज्रपात से गोपालगंज, भोजपुर और रोहतास में तीन-तीन तथा सारण, कैमूर और वैशली में दो-दो लोगों की मौत हुई है। सीएम ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का सभी अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Exit mobile version