Site icon Asian News Service

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद भाजपा ने कहा, नीतीश ही बनेंगे सीएम

Spread the love


पटना,10 नवम्बर एएनएस। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। लगभग 2:00 बजे तक के रुझानों की बात करें तो एनडीए को महागठबंधन पर बढ़त है। एनडीए लगभग 127 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। लेकिन एनडीए के सीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा नुकसान हुआ है। जदयू 50 से भी कम सीटों पर आगे हैं। वहीं, भाजपा 70 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे? क्या भाजपा ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार को बिहार की कमान सौंपगे? 
इसको लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ तौर पर कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि वह नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में यह चुनाव लड़ रही है। ऐसे में उनका ही मुख्यमंत्री बनना तय है।

Exit mobile version