बीआरएस नेता की चाकू मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

करीमनगर (तेलंगाना), आठ अगस्त (ए) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और एक निगम पार्षद के पति पोगुला लक्ष्मीराजम की जग्तिअल जिले के कोरुतला कस्बे में मंगलवार को दिन-दहाड़े दो हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

कोरुतला निरीक्षक परवीन कुमार के मुताबिक, पोगुला लक्ष्मीराजम (45) सुबह करीब नौ बजे कोरुतला में पुराने निगम कार्यालय के समीप एक दुकान पर चाय पी रहे थे कि तभी वहां दो मोटरसाइकिल सवार आए और उनमें से एक ने लक्ष्मीराजम को चाकू मारा और दोनों मौके से फरार हो गए।.

Facebook
Twitter
Whatsapp