Site icon Asian News Service

बीएसएफ ने कफ सीरप और गांजा बरामद किया

Spread the love

कोलकाता, दो अगस्त (एएनएस) पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अन्य छापे में, सुरक्षा बलों ने शनिवार को नादिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रंगियापोटा में दो किलो गांजा जब्त किया।

दक्षिण बंगाल सीमांत बीएसएफ के बयान में कहा गया है कि रविवार सुबह गश्त के दौरान सात मवेशी भी बरामद किये गए।

शनिवार को स्वरूपनगर के हकीमपुर चौकी के बीएसएफ जवानों ने ऑटोरिक्शा को रोककर चालक को सीमा की ओर जाने से रोका। उसके पास से कुल मिलाकर 46,834 रुपये कीमत की फेंसिडीइल की 276 बोतलें बरामद की गई।

ऑटो चालक को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

इस वर्ष अब तक दक्षिण बंगाल सीमांत के बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेश में तस्करी किए जा रहे 3,048 मवेशियों को बचाने के साथ ही फेंसिडाइल की 1,69,312 बोतलें और 1,487.52 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

Exit mobile version