बीड जिले में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया, इंटरनेट सेवा ठप

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

छत्रपति संभाजीनगर, 31 अक्टूबर (ए) महाराष्ट्र के बीड जिले के कई हिस्सों में मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी होने के बाद सोमवार शाम कर्फ्यू लगा दिया गया। दो विधायक और राज्य के एक पूर्व मंत्री प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी।.

एक अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के बीड में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गयी है।.जिलाधिकारी दीपा मुढोल मुंडे ने बीड शहर और जिले में नेताओं की संपत्तियों को निशाना बनाते हुए की गयी हिंसा और आगजनी की कई घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया।

आदेश के अनुसार बीड जिले के कई हिस्सों में मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने की मांग के समर्थन में आंदोलन एवं भूखहड़ताल जारी है।

इसमें कहा गया है कि 29 अक्टूबर आधीरात से आंदोलन तेज हो गया जब जिले में बसों तथा सरकारी अधिकारियों के सरकारी वाहनों को फूंका जाने लगा।

FacebookTwitterWhatsapp