Site icon Asian News Service

बेंगलुरु-मैसुरु रेलमार्ग पर झटका रहित यात्रा

Spread the love

बेंगलुरु, 31 अक्टूबर (ए) रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बेंगलुरु-मैसुरु रेलमार्ग पर पटरियों के मरम्मत के बाद तेज गति से यात्रा इतना आरामदायक हो गया है कि डिब्बे में उनकी टेबल पर गिलास में भरा पानी का एक बूंद भी छलक कर बाहर नहीं आया।

मंत्री ने शुक्रवार रात को एक ट्वीट कर वीडियो साझा किया जिसमें दिख रहा है कि डिब्बे में बने टेबल पर गिलास में पानी भरकर रखा गया है लेकिन उससे एक बूंद पानी भी बाहर नहीं छलका।

उन्होंने लिखा, ‘‘यात्रा इतना आरामदायक है कि उच्च गति से ट्रेन के चलने के बावजूद गिलास से पानी का एक बूंद भी बाहर नहीं छलका।’’

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘यह रेलवे द्वारा कर्नाटक में बेंगलुरु-मैसुरु के बीच पटरियों की मरम्मत का नतीजा है और यह सभी को देखना चाहिए।’’

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 130 किलोमीटर लंबे मार्ग पर छह महीने में 40 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य किया गया है।

Exit mobile version