बेटी के पिता बने आफताब शिवदसानी

मनोरंजन
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

मुंबई, दो अगस्त एएनएस) अभिनेता आफताब शिवदसानी और उनकी पत्नी निन दुसांज एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं।

आफताब और निन का विवाह 2014 में हुआ था। अभिनेता ने बेटी के जन्म की जानकारी शनिवार रात ट्विटर पर दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘थोड़ी सी जन्नत धरती पर भेजी गई। भगवान की कृपा से निन दुसांज और मुझे एक बेटी हुई है। इसकी घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम गौरवान्वित माता-पिता हैं और अब हम तीन लोगों का परिवार हैं।’’ गौरतलब है कि पिछले माह आफताब और निन ने प्रोडक्शन कंपनी ‘माउंट जेन मीडिया’ की शुरुआत की थी और इस कंपनी की पहली फिल्म ‘धुंध’ अक्टूबर में रिलीज होगी।

Facebook
Twitter
Whatsapp