बेटे की पिटाई से घायल मां की मौत

उत्तर प्रदेश फतेहपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फतेहपुर, 23 नवंबर (एएनएस )। यूपी के फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र में बेटे की पिटाई से घायल मां की सोमवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने बेटे को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया, ‘‘असोथर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में रविवार को खेत में काम करते समय लाखन सिंह ने किसी बात से नाराज होकर अपनी मां सावित्री (55) लाठियों से पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से घायल महिला की सोमवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।’’

एएसपी ने बताया, ‘‘इस सिलसिले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्जकर लाखन सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।’’

FacebookTwitterWhatsapp