Site icon Asian News Service

भगवान से खफा एक बेघर ने मंदिर में पत्थर फेंके,हुआ गिरफ़्तार

Spread the love

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (ए) पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार को कथित रूप से एक मंदिर में ईंट-पत्थर फेंके। पुलिस के अनुसार युवक बेघर की जिंदगी देने को लेकर भगवान से खफा था और इसी के चलते उसने कथित तौर पर मंदिर में पथराव किया।

पुलिस ने बताया कि विकी माल नामक इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वैष्णो माता मंदिर के पुजारी रंजीत पाठक को शनिवार सुबह मंदिर प्रांगण में खुले में स्थापित भगवान शिव की दो मूर्तियां टूटी हुई नजर आयीं।

पुलिस के अनुसार मंदिर परिसर में ईंट के टुकड़े और पत्थर पाये गये। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब उसने पाया कि कूड़ा बीनने वाले युवक माल का इस घटना के पीछे हाथ है।

कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन से पहले माल अपने पिता के साथ काम करता था और बाद में उसके पिता बिहार में मोतिहारी लौट गये।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार माल अपनी खानाबदोश जिंदगी को लेकर भगवान से नाराज रहने लगा।

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version