Site icon Asian News Service

भदोही भाजपा जिलाध्यक्ष ने जाति पर की टिप्पणी, बोले- मत देना वोट, ऑडियो वायरल

Spread the love


भदोही, 19 दिसम्बर एएनएस। यूपी के भदोही में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष का एक जाति पर टिप्पणी किये जाने का आडियो वायरल हो रहा है। इसमें कहते हुए सुना जा रहा है कि मत देना वोट। हालांकि इस आडियो को जिलाध्यक्ष ने खुद का होना स्वीकार किया है और सफाई दी कि यह गुस्से में कही गई दो लोगों के बीच की बातचीत है। गौरतलब है कि
भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव का एक ऑडियो शनिवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। इस ऑडियो में बरवां गांव निवासी अभिजीत दुबे नाम का एक शख्स जिलाध्यक्ष से बातचीत कर रहा है। इस दौरान वह बरवां में जर्जर हो चुके राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन के निर्माण के लिए बात आगे बढ़ाने की अपील करते सुना जा रहा है।
जिस पर जिलाध्यक्ष ने उस क्षेत्र के किसी धीरेंद्र दुबे नाम के व्यक्ति का नाम लेते हुए कहते हैं कि वह उस जाति विशेष के ठेकेदार हैं, उन्हीं से अस्पताल बनवा लो। कह दो कि जो विकास दुबे मारे गए हैं, उन्हीं की आत्मा से अस्पताल बनवा लें। दूसरी ओर से चुनाव की बात कही जाती है तो जिलाध्यक्ष कहते हैं कि चुनाव में वोट मत देना। मुझे ठंडा समझते हो क्या। बरवां निवासी अभिजीत दुबे का आरोप है कि जिलाध्यक्ष से अस्पताल भवन की मांग करने पर ऐसा जवाब मिला। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश के तहत दो माह पुराने ऑडियो को वायरल किया गया है। किसी जाति विशेष पर टिप्पणी करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। उस अस्पताल के निर्माण की पूरी तैयारी हो चुकी है। गुस्से में मैंने ऐसा बोल दिया था

Exit mobile version