भाजपा, उसके सहयोगियों ने कहा: मोदी के नेतृत्व में देश सेवा को प्रतिबद्ध है राजग

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: छह जून (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि उनके ‘दूरदर्शी’ नेतृत्व में पिछला 10 साल बड़े पैमाने पर विकास और कल्याण के युग का रहा।

राजग के घटक दलों के नेताओं ने भी मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया और कहा कि उनके सक्षम नेतृत्व में वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि देश लगातार समृद्ध हो और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरे।भाजपा-नीत राजग के नेताओं ने बुधवार को सर्वसम्मति से मोदी को सत्तारूढ़ गठबंधन का नेता चुना और गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के वंचित तबकों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।

दिप्रिंट Logo
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई

blob:https://hindi.theprint.in/dc582cbd-2631-48c1-9fdf-27bd970c3f30

राजग को लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के एक दिन बाद यहां मोदी के आवास पर बैठक हुई, जिसमें उन्हें नेता चुना गया और इसके साथ ही लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का उनका मार्ग प्रशस्त हो गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से राजग का नेता चुने जाने पर बधाई। पिछले 10 साल मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विकास और कल्याण के युग के रूप में रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि राजग नई ताकत और गति के साथ देश और उसके लोगों की सेवा करने के लिए ‘दृढ़ता से प्रतिबद्ध’ है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सर्वसम्मति से राजग का नेता चुने जाने पर मोदी को बधाई देते हुए कहा, ”पिछले दशक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमने समग्र दृष्टिकोण के जरिये उल्लेखनीय वृद्धि और विकास का अनुभव किया है।’

उन्होंने कहा कि राजग सभी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य सुरक्षित करने, ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते हुए अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और उसके नागरिकों की सेवा करने के अपने मिशन में दृढ़ है।

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राजग के सभी सहयोगियों ने बैठक में सर्वसम्मति से मोदी को गठबंधन के नेता के तौर पर समर्थन दिया और हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में देश के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान किया।

उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ”हमारे देश के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए, राजग के सभी सहयोगियों ने सर्वसम्मति से आज दिल्ली में आयोजित एक बैठक में नरेन्द्र मोदी को हमारे गठबंधन नेता के रूप में समर्थन दिया। उनके सक्षम नेतृत्व में हम सभी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि हमारा देश समृद्ध होता रहे और एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरता रहे।’

लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें मोदी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, ”आज मैं नयी दिल्ली में राजग की बैठक में शामिल हुआ। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से राजग का नेता चुना गया।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सभी पहलुओं में विकास करेगा। राजग सरकार विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत सिंह ने ‘एक्स’ पर राजग के घटक दलों के नेताओं की एक समूह तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन दिया, ‘राष्ट्र के लिए एकजुट! राजग।’

उन्होंने कहा, ‘भारत का जीवंत लोकतंत्र, क्षेत्र में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में हमारी स्थिति सुनिश्चित करता है। राजग अपने तीसरे कार्यकाल में वैश्विक अर्थव्यवस्था में हमारे नेतृत्व को और मजबूत करेगा। पीएम मोदी अपने कर्तव्य पथ पर चलते रहेंगे और सभी वर्गों के लिए आकांक्षी नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करेंगे।’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आने वाले पांच साल देश के सर्वांगीण और व्यापक विकास के साथ-साथ विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से राजग का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई।’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से मोदी जी के नेतृत्व में आने वाले पांच साल देश के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के साथ-साथ विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उनके नेतृत्व में राजग सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान, शोषित और वंचित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

FacebookTwitterWhatsapp