Site icon Asian News Service

भाजपा के दबाव के आगे न झुकने के लिए अरुण गोयल को सलाम: ममता

Spread the love

कोलकाता, 10 मार्च (ए) निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव के आगे ‘‘न झुकने’’ के लिए उनकी सराहना की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार होगी।

यहां ब्रिगेड परेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक रैली में बनर्जी ने कहा कि गोयल का अचानक इस्तीफा साबित करता है कि ‘‘भाजपा लोकसभा चुनावों में वोट लूटने का प्रयास कर रही है।’’उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों और सुरक्षा बलों की तैनाती के संबंध में दिल्ली के नेताओं (भाजपा के) और उनके शीर्ष आकाओं के दबाव के आगे न झुकने के लिए मैं अरुण गोयल को सलाम करती हूं। यह साबित हो गया है कि वे (भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार) चुनाव के नाम पर क्या करना चाहते हैं। वे वोट लूटना चाहते हैं।’’

निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की अपेक्षित घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को इस्तीफा दे दिया। गोयल का कार्यकाल 5 दिसंबर, 2027 तक था और अगले साल फरवरी में मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद वह सीईसी बन जाते।

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय धन की हेराफेरी के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को बंगाल के खिलाफ निराधार आरोप लगाने से पहले अधिकारियों के साथ तथ्यों की जांच करनी चाहिए।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘वह केवल बंगाल में परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं लेकिन राज्य के लिए धन जारी नहीं कर रहे हैं। यही उनकी गारंटी है। उन्होंने सभी झूठे वादे किये हैं।’’

टीएमसी ने रविवार को 42 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की और कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल रैली से अपना चुनाव अभियान शुरू किया। टीएमसी प्रमुख ने दोहराया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल उनकी पार्टी बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

‘जन गर्जन सभा’ में बनर्जी ने कहा, ‘‘हम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस, भाजपा और माकपा के खिलाफ मुकाबला करेंगे। हम असम और मेघालय में भी चुनाव लड़ेंगे। हम उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए (सपा के) अखिलेश यादव से बातचीत कर रहे हैं।’’

Exit mobile version