भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने अपनी लग्जरी कार से बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग में टक्कर मारी, मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, दो सितंबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक के बेटे ने कथित तौर पर अपनी लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन कार से शनिवार को यहां ब्रांदा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग में टक्कर मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे तक्शील आज सुबह करीब साढ़े सात बजे वर्ली की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने अपनी लग्जरी कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह रेलिंग से टकरा गई।.एक अधिकारी ने बताया कि तक्शील के दाहिने हाथ में कुछ चोटें आई हैं, लेकिन हादसे के वक्त कार में सवार दूसरा व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वर्ली पुलिस कार को थाने लेकर गई, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

अधिकारी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 336 (किसी की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत तक्शील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Facebook
Twitter
Whatsapp