भाजपा नेता एवं पत्रकार की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार को सुबह अज्ञात बदमाशों ने सबरहद गांव निवासी पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताते हैं कि आशुतोष पत्रकार होने के साथ साथ भाजपा की राजनीति भी कर रहे थे। हत्या क्यों की गई किसने किया, इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। बताया गया कि आशुतोष श्रीवास्तव विगत एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज को जरिए पत्र अपने जान व माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया न ही आशुतोष के प्रार्थना-पत्र पर कोई विचार किया जिसका परिणाम रहा कि दबंग बदमाशो ने सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे आशुतोष को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये।

FacebookTwitterWhatsapp