भाजपा नेता को गैंगस्टर गोगी मान से धमकी भरा पत्र मिला

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के एक सदस्य को गैंगस्टर गोगी मान से धमकी भरा पत्र मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, द्वारका के बिंदापुर इलाके में पंखा रोड पर स्थित जेजे कॉलोनी में गुरुद्वारे के सेवादार ने रमन जोत सिंह (30) को सूचित किया कि पास में खड़ी उनकी एसयूवी पर एक धमकी भरा पत्र मिला है।पत्र में लिखा है, ‘‘…कोई सिक्योरिटी काम नहीं आएगी तेरी, आखिरी चेतावनी। गोगी मान गिरोह।’’

पुलिस ने बताया कि सिंह को पहले सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी थी लेकिन सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद निजी सुरक्षा अधिकारी हटा दिया गया था।

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp