Site icon Asian News Service

भाजपा पर विफरे चिराग, कहा-कार्यकर्ता मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें

Spread the love

पटना,28 नवम्बर (ए)। लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य सभा की रिक्त सीट को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि यह भगवा पार्टी की सीट है जो इस बात का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है कि वह किसे चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। चिराग के पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। भाजपा ने इस सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है। यदि विपक्षी महागठबंधन उन्हें चुनौती देने के लिए उम्मीदवार नहीं उतारता है तो सुशील मोदी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।

विपक्ष द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने की स्थिति में 14 दिसम्बर को चुनाव होगा। चिराग ने अपनी पार्टी के 20वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सीट भाजपा की है और यह फैसला उसे करना है कि वह उपचुनाव में किस पार्टी से उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है।’’ सवालों के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘जिस तरह से नई सरकार काम कर रही है, बिहार में किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकते है।

Exit mobile version