भाजपा विभिन्न मुद्दों पर आगामी माह में गहलोत सरकार को घेरेगी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 23 जून (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी अगले महीने एक विशेष अभियान में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार सहित अनेक मुद्दों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरेगी।.

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में कानून व्यवस्था खराब हुई है और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं वहीं परीक्षापत्र लीक की घटनाएं भी हुईं।.

यहां पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘इन सभी मुद्दों पर भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरेगी।’

उन्होंने बताया कि बैठक में पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रचारित करने के लिए महासंपर्क अभियान जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

FacebookTwitterWhatsapp