भाजपा ‘सत्ता जिहाद’ में लिप्त है: उद्धव ठाकरे

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

पुणे, तीन अगस्त (ए) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर ‘‘सत्ता जिहाद’’ में लिप्त होने का आरोप लगाया।केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा ठाकरे पर ‘‘औरंगजेब फैन क्लब’’ का प्रमुख होने की टिप्पणी का जवाब देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के ‘‘राजनीतिक वंशज’’ होने का भी आरोप लगाया।ठाकरे ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन का हवाला देते हुए भाजपा पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया।

पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं। और आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है।’’

उन्होंने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और उस पर ‘रेवड़ियां’ देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया।

Facebook
Twitter
Whatsapp