भाजपा समावेश विकास को तवज्जो दे रही, लेकिन कांग्रेस राहुल को नए तरीके से पेश करने में व्यस्त: नड्डा

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चिक्कानायाकनाहल्ली (कर्नाटक), 18 मार्च (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी और समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि कांग्रेस अब भी वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने में व्यस्त है और अपने नेता राहुल गांधी को बार-बार नए तरीके से पेश कर रही।.

कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि चुनावों में जीत हासिल करने में असमर्थ राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत में लोकतंत्र के खतरे में होने का आरोप लगा रहे हैं।.

FacebookTwitterWhatsapp