भाजपा सांसद बोले, कीचड़ स्नान से पास नहीं आएगा कोरोना, वीडियो हुआ वायरल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जयपुर, 17 अगस्त एएनएस। कोरोना महामारी को लेकर
राजस्थान के टोंक से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सलाह दी है कि कीचड़ में नहाने और शंख बजाने से कोरोना से बचा जा सकता है। इस सलाह के बाद जौनपुरिया चर्चा में आ गए है। इस तरह का
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कीचड़ में नहाते और शंख बजाते दिख रहे हैं। सांसद वीडियो में कह रहे हैं कि कोरोना जिस दिन शुरू हुआ था, उसी दिन मैंने कहा था कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाइए और ये दवाई खाने से नहीं बढ़ेगी। आपको प्राकृतिक तरीके से इम्यूनिटी बढ़ानी होगी। जिसके लिए आप घूमने जाइए, बारिश में जाइए, मिट्टी में बैठिए। इसके अलावा खेत में काम करें, पैदल घूमें और शंख भी बजाएं। इन चीजों से इम्यूनिटी बढ़ती है।
जौनपुरिया ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए दवाई खाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खुद कीचड़ स्नान और शंख बजाकर अपनी इम्यूनिटी बढ़ने का दावा किया है। इसी के साथ उन्होंने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गुडहल के पत्ते और एलोविरा खाने की सलाह भी दी।

FacebookTwitterWhatsapp