भाजपा सांसद साक्षी महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी उत्तर प्रदेश उन्नाव August 10, 2020August 10, 2020Asia News ServiceSpread the love उन्नाव,10 अगस्त एएनएस। पाकिस्तान के आतंकी संगठन के नाम से सोमवार को फोन कॉल के जरिए सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन आज शाम 4:24 और 4:26 पर आया। इस बारे में सांसद ने कोतवाली में तहरीर दी है।