Site icon Asian News Service

भारतीय, अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में संयुक्त अभ्यास किया

Spread the love

कलाईकुंडा (पश्चिम बंगाल), 24 अप्रैल (ए) भारत और अमेरिका की वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन पर एक संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

‘कोप इंडिया 2023’ अभ्यास के तहत वायु सेना अड्डे से दोनों देशों की वायु सेनाओं के पांच शीर्ष लड़ाकू विमानों ने एक के बाद एक कर तेजी से उड़ान भरी।.

इस अभ्यास में भारत के तेजस, राफेल, जगुआर और एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों और अमेरिका के एफ-15 लड़ाकू विमान ने भाग लिया। यह अभ्यास 10 अप्रैल से शुरू हुआ था और यह सोमवार को समाप्त होगा।

इसके साथ ही पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ वायु सेना स्टेशन में 10 अप्रैल से परिवहन विमानों का 12 दिवसीय अभ्यास शुरू किया गया था।

Exit mobile version