भारतीय मूल के चिकित्सक पर यौन संबंधों के बदले मरीजों को नशीले पदार्थ मुहैया कराने का आरोप

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

न्यूयॉर्क: 20 जुलाई (ए)) अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक चिकित्सक पर अपने मरीजों को यौन संबंध बनाने के बदले में किसी उचित चिकित्सकीय आवश्यकता के बिना नशीली दवाएं मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

न्यू जर्सी जिले के अटॉर्नी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि सेकॉकस निवासी 51 वर्षीय रितेश कालरा अपने क्लीनिक के बाहर दवा की दुकान भी चलाता था और मरीजों को नियमित रूप से कोडीन युक्त ‘प्रोमेथाजिन’ समेत नशीली दवाइयां मुहैया कराता था।

अमेरिकी अटॉर्नी अलीना हब्बा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चिकित्सक का पाद अत्यंत जिम्मेदारी भरा होता है लेकिन जैसा कि आरोप है, डॉ. कालरा ने नशे की लत को बढ़ावा देने एवं मरीजों पर यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने के लिए इस पद का इस्तेमाल किया और न्यू जर्सी के जन स्वास्थ्य सेवा नियमों का उल्लंघन किया।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘फेयर लॉन’ में चिकित्सक कालरा ने कथित तौर पर फर्जी मरीजों और परामर्श सत्रों के जाली बिल भी बनाए।

आरोपी को बृहस्पतिवार को नेवार्क संघीय अदालत में एक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश के समक्ष पहली बार पेश किया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि कालरा को 1,000,00 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया और उसे नजरबंद रहने का आदेश दिया गया।

मामला लंबित रहने तक कालरा को अपनी सेवाएं बंद करनी होगी।

‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ द्वारा शनिवार की जारी खबर के अनुसार, कालरा के वकील माइकल बाल्डासर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सरकारी प्रेस विज्ञप्ति किसी ‘‘दुकान पर रखी पत्रिका’’ जैसी लगती है।