Site icon Asian News Service

भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक से चीनी सैनिक को किया गिरफ्तार, प्रोटोकॉल के तहत होगी वापसी

Spread the love


लद्दाख,19 अक्टूबर एएनएस । पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने चीन की पीएलए के एक सैनिक को गिरफ्तार किया है। पीएलए का सैनिक लद्दाख के डेमचोक सेक्टर से पकड़ा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया पीएलए के सैनिक कॉरपोरल रैंक का बताया जा रहा है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीनी सैनिक से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए है। फिलहाल भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर चीनी सैनिक भारतीय इलाके में क्या कर रहा था ? सूत्रों ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत गिरफ्तार किए गए चीनी सैनिक को चीन को सौंपा जाएगा। 

समाचार सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा। उसने अनजाने में भारतीय इलाके में प्रवेश किया होगा। नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे चीनी सेना को वापस कर दिया जाएगा। 

Exit mobile version