Site icon Asian News Service

भारत बंद को लेकर बिहार में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

Spread the love

पटना, 08 दिसम्बर एएनएस। बिहार में कृषि कानून के विरोध में भारत बंद को लेकर मंगलवार को पटना में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी। डाकबंगला, गांधी मैदान, करगिल चौक, जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स, अशोक राजपथ से लेकर अन्य सभी इलाकों में सुबह से ही अतिरिक्त बलों की ड्यूटी लगा दी गयी है। 
अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने की कोशिश की तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जायेगी। सभी एसपी, डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में गश्त करने को कहा गया है। अगर प्रदर्शन के दौरान किसी रूट पर गाड़ियों का दबाव बढ़ा तो पुलिस वाहनों को डायवर्ट कर देगी। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। डायल 100 को हर समय अलर्ट रहने को कहा गया है। किसी भी सूचना के आने पर वहां तैनात पुलिसवालों को उसकी जानकारी संबंधित थाने को देनी होगी

Exit mobile version