भारत में कोरोना वायरस के 55,097 नये मामले,संख्या हुई 16 लाख 38 हजार पार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली,31 जुलाई एएनएस ।

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है । कोरोना वायरस ने शुक्रवार को एक दिन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक दिन में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 55 हजार पार कर गया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079  पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 779 लोगों की मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस का एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 मामले आने से देश में कोरोना के कुल मामले 16 लाख पार कर 16,38,871 हो गए। कोरोना वायरस के कुल 16,38,871 मामले में एक्टिव केसों की संख्या 5,45,318 है। वहीं, अब तक 35,747 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा, 10,57,806 पूरी तरह से कोरोना को मात दे चुके हैं। 

FacebookTwitterWhatsapp