Site icon Asian News Service

भारत में कोविड-19 के मामले 57 लाख के पार

Spread the love

नयी दिल्ली, 24 सितम्बर (एएनएस )। भारत में कोरोना वायरस के मामले 57 लाख के पार हो गए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 86,508 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,32,518 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 91,149 हो गई।

देश में अभी तक 46,74,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.59 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,66,382 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है, जो कुल मामलों को 16.86 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 23 सितम्बर तक कुल 6,74,36,031 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,56,569 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,129 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 479 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के 87, पंजाब के 64, तमिलनाडु के 63, पश्चिम बंगाल के 61, आंध्र प्रदेश के 45, मध्य प्रदेश के 42, कर्नाटक के 38 और दिल्ली के 36 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 91,149 लोगों की मौत हुई है, इनमें सर्वाधिक 33,886 लोग महाराष्ट्र के हैं। वहीं, तमिलनाडु के 9,010, कर्नाटक के 8,266, आंध्र प्रदेश के 5,506, उत्तर प्रदेश के 5,299, दिल्ली के 5,087, पश्चिम बंगाल के 4,544, गुजरात के 3,367 , पंजाब के 2,990 और मध्य प्रदेश के 2,077 लोग शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है।’’

Exit mobile version