भारत में कोविड-19 के 23,950 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

नयी दिल्ली, 23 दिसम्बर (ए) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,950 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,99,066 हो गए हैं, जबकि इनमें से 96.63 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 333 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार 96,63,382 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.69 प्रतिशत हो गई है जबकि कोविड-19 से मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रही।

आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,89,240 है, जो कुल मामलों का 2.86 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार पहुंच गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 दिसम्बर तक कुल 16,42,68,721 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 10,98,164 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 333 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 75 , पश्चिम बंगाल के 38 , केरल के 27 और दिल्ली के 25 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,46,444 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 48,876, कर्नाटक के 12,029 , तमिलनाडु के 12,012, दिल्ली के 10,329, पश्चिम बंगाल के  9,439, उत्तर प्रदेश के  8,224, आंध्र प्रदेश के 7,082 और पंजाब के 5,230 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

FacebookTwitter
Whatsapp