Site icon Asian News Service

भारी मात्रा में गांजा बरामद, बोलेरो संग बिहारी अभियुक्त गिरफ्तार, चालक फरार

Spread the love

गाजीपुर,16 फरवरी (ए)। मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने एक अर्न्तराज्जीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 234.250 किलोग्राम गाजा व एक अदद बोलेरो बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी/वाहनों की चेकिंग तिवारीपुर बैरियर पर एसएसटी टीम के साथ की जा रही थी। उसी दौरान बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि बंगाल के नम्बर की बोलोरो में कम्बलों में छिपाकर गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा है। इस सूचना से मजिस्ट्रेट व अन्य चेकिंग टीम को अवगत कराते हुए तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को अवगत कराते हुए मौके पर आने हेतु अनुरोध किया गया। थोड़ी देर मे क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा व हमराह मौके पर आये। सम्पूर्ण टीम द्वारा बैरियर पर वाहनों को रोककर चेकिंग किया जाने लगा, थोड़ी देर बाद अलसुबह करीब 04.10 बजे गाजीपुर की तरफ से एक बोलरो संख्या डब्ल्यू बी52 के1518 आती दिखाई दी। पुलिस ने बैरियर गिरा कर टार्च की रोशनी से जब रुकने का इशारा किया तो उक्त गाड़ी चालक बैरियर से 20 मीटर पहले ही गाड़ी रोककर भागा जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। वहीं पुलिस टीम ने गाड़ी घेरकर गाडी के पास पहुंचे। गाड़ी के चालक के बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति को गाड़ी मे ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम गोलू राय यादव पुत्र कामेश्वर राय उर्फ सुदामा यादव निवासी डेरनी थाना डेरनी जिला छपरा बिहार बताया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम विनोद राय यादव पुत्र चन्द्रशेखर राय निवासी वालीटोला डेरनी थाना डेरनी जिला छपरा बिहार बताया।
भागने का कारण पूछने पर बताया कि गाड़ी के अन्दर कम्बल के नीचे छिपाकर गांजा रखा है। जिसे हम दोनों उड़ीसा से ला रहे हैं। गाड़ी बोलेरो को चेक किया गया तो कम्बलों के बीच मे खाकी रंग के टेप से कसे कुल 23 बन्डल गांजा वजन 234.250 किलोग्राम बरामद हुआ। बरामदगी के
आधार पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर गांजा बरामद करनेवाली टीम में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद रविन्द्र कुमार वर्मा,प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद कोतवाली अशोक कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह थाना मुहम्मदाबाद,सुरेन्द्र प्रसाद – पशुधन प्रसार अधिकारी मौधा सैदपुर गाजीपुर (एसएसटी मजिस्ट्रेट),आरक्षी नीरज कुमार थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर- (एसएसटी मजिस्ट्रेट हमराह)तथा
आरक्षीगण उपेन्द्र गोड़, देवेन्द्र कुमार थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर,मुख्य आरक्षी चन्द्रभान सिंह थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर(एसएसटी मजिस्ट्रेट हमराह),आरक्षी अरविन्द पटेल थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर (एसएसटीमजिस्ट्रेट हमराह)व अजीत राजभर पुत्र घूरा राजभर निवासी मैनपुर थाना करन्डा जनपद गाजीपुर (एसएसटी मजिस्ट्रेट हमराह फोटो ग्राफर)शामिल रहे।

Exit mobile version