Site icon Asian News Service

भीड़ ने किया पुलिस स्टेशन पर पथराव, इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी हुए घायल

Spread the love

बेंगलूर,17 अप्रैल (ए)। कर्नाटक के हुबली में ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर भीड़ की ओर से पथराव की घटना सामने आई है, जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस कमीश्नर लाभूराम ने बताया कि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसा और पथराव में कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि हिंसा में घायल हुए लोगों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने घटना को लेकर ट्वीट किए है। उन्होंने कहा, “उत्तर पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति पूरी तरह काबू में है। पर्याप्त संख्या में अतिरक्ति पुलिस बल को जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है।” उच्च पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की वो इलाके में सघन गश्त करें और हालात पर लगातार नजर रखे ।

Exit mobile version