मंगलसूत्र छीनने की घटना का मुकदमा दर्ज नहीं करने पर चौकी प्रभारी निलंबित

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

आगरा: 25 जुलाई (ए) आगर में गत अप्रैल में एक महिला से मंगलसूत्र छीनने की घटना का मुकदमा दर्ज नहीं करने के आरोप में यहां एक चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, इटावा के गांव बलरई के प्रधान मनीष मानवेंद्र सिंह यहां सेक्टर पांच में रहते हैं और 11 अप्रैल को उनकी पत्नी विनीता का सिकंदरा रोड पर बाइक सवार बदमाशो ने मंगलसूत्र छीन लिया था।

उन्होंने बताया कि पश्चिमपुरी चौकी प्रभारी रहे अजय जायसवाल ने तब कोई कार्रवाई नहीं की थी और तीन दिन पहले पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, इस बीच उनका स्थानांतरण पश्चिमीपुरी चौकी से थाना हरीपर्वत की संजय प्लेस चौकी में हो गया।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त ( डीसीपी) नगर, सूरज राय ने बताया कि मामले में चौकी प्रभारी अजय जायसवाल की लापरवाही सामने आयी है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है

Facebook
Twitter
Whatsapp