मंत्रिमंडल ने आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की दी स्वीकृति

पटना बिहार
Spread the love

पटना: नौ सितंबर (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि के समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।

सरकार के इस निर्णय को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अब आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये और सहायिकाओं का 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी इसके बारे में जानकारी साझा की थी।उन्होंने पोस्ट में कहा था ‘‘बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार लाने में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी भूमिका का सम्मान करते हुए उनके मानदेय में वृद्धि की गई है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय का लाभ राज्य की 1.20 लाख से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘नवंबर 2005 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इन प्रयासों के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका को सरकार लगातार सराहती रही है।’’

नीतीश कुमार ने कहा कि मानदेय में इस बढ़ोतरी से आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।