मंदिर परिसर में कांग्रेस विधायक की जेब कटी

राष्ट्रीय
Spread the love

बदरीनाथ: चार मई (ए)।) बदरीनाथ धाम के रविवार को कपाट खुलने के दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस के विधायक लखपत बुटोला की जेब कट गयी और उनके करीब 50 हजार रुपये चोरी हो गए।

सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद सुबह छह बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए । इस अवसर पर भगवान के दर्शन के लिए बदरीनाथ के विधायक बुटोला भी सपरिवार मंदिर पहुंचे थे । इसी दौरान किसी ने उनकी जेब काट दी ।बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद पहले दिन ही बदरीनाथ में यह घटना हुई।विधायक ने इस मामले को तूल न देने का आग्रह करते हुए संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भगवान के दर्शन के दौरान उनकी जेब से 48 हजार रुपये गायब हो गए ।

उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है।

मंदिर के कपाट खोले जाने के बाद भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । मौके पर मौजूद पुलिस श्रद्धालुओं को जेबकतरों से सावधान रहने की अपील कर रही है ।