नयी दिल्ली: 14 जनवरी (ए) मकर संक्रांति, बिहू और पोंगल का त्योहार बुधवार को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने नदियों और जलाशयों में डुबकी लगाई तथा सामुदायिक भोज में भाग लिया, वहीं रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान छाया रहा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मकर संक्रांति पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उत्सव देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और नागरिकों को एकजुटता की भावना की याद दिलाता है जो सभी को एक सूत्र में पिरोता है।