मकान की छत गिरने से दो नाबालिग बहनों की मौत

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा,24 दिसंबर (ए)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दादरी क्षेत्र में एक मकान में मरम्मत के कार्य के दौरान छत गिरने से दो नाबालिग बहनों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मलबे में छह लोग दब गए थे जिन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के समाधी पुर गांव में रहने वाले लाल सिंह के मकान में आज मरम्मत का कार्य किया जा रहा था और वह मकान की छत पर ईट बिछवा रहे थे, तभी ज्यादा वजन होने के चलते छत भरभराकर गिर गई।उन्होंने बताया कि इस घटना में लाल सिंह की पांच और तीन वर्षीय दो पोतियों की मौत हो गई तथा राजवीर (45), विनोद (43), संजीव (35), पंकज (23) अस्पताल में भर्ती हैं।

FacebookTwitterWhatsapp