Site icon Asian News Service

मध्यप्रदेश पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, पारंपरिक अंदाज में स्वागत

**EDS: BEST QUALITY AVAILABLE** Indore: Nepal's Prime Minister Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' being welcomed upon his arrival at Devi Ahilya Bai Holkar Airport, in Indore, Friday, June 2, 2023. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan is also seen. (PTI Photo)(PTI06_02_2023_000063A)

Spread the love

इंदौर, दो जून (ए) पड़ोसी नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘‘प्रचंड’’ बुधवार से जारी अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे जहां उनका पारंपरिक अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया।.

चश्मदीदों ने बताया कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचंड की अगवानी की।.

हवाई अड्डा परिसर में प्रचंड के स्वागत के दौरान स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य तथा आदिवासियों के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने नेपाल के प्रधानमंत्री के सामने उस मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक छटा पेश की जिसे भौगोलिक रूप से भारत के बीचों-बीच स्थित होने के कारण ‘‘हिंदुस्तान का दिल’’ भी कहा जाता है।

मध्यप्रदेश में रह रहे नेपाल मूल के लोगों ने भी प्रचंड का हवाई अड्डा परिसर में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल, दोनों पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्वज थाम रखे थे।प्रचंड के स्वागत के लिए हवाई अड्डा परिसर में लाल कालीन बिछाया गया था। पुलिस ने इस परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

Exit mobile version