मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के छह नए मामले

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भोपाल, 24 जुलाई (ए) मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,738 पर पहुंच गयी है । यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 149 मरीज उपचारधीन हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,738 संक्रमितों में से अब तक 7,81,077 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 8,79,508 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये और इसी के साथ प्रदेश में अब तक 2,77,07,815 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp