Site icon Asian News Service

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लगवाने पहुंचे कोरोना टीका,कर दिए गए वापस

Spread the love

भोपाल,04 दिसम्बर एएनएस। कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद वॉलंटियर बनना चाहते थे, लेकिन गाइडलाइन के चलते ऐसा हो न सका। डॉक्टरों ने उन्हें वैक्सीन लगाने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि उनके घर में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसे में गाइड लाइन के अनुसार उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता है। काउंसलिंग के बाद उन्हें इसकी जानकारी दे दी है।
मेडिकल कॉलेज में चल रहे ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर डॉ. राघवेंद्र गुमास्ता ने बताया कि गृहमंत्री पीपुल्स में वैक्सीन का ट्रायल कराने पहुंचे थे, हमने उनकी काउंसलिंग भी की थी। इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं लोगों की भलाई के लिए खुद टीका लगवाने जा रहा हूं। उन्होंने अस्पताल में जाकर फॉर्म भी भरा था।
इससे एक दिन पहले ही उन्होंने लोगों को इसके लिए आगे आने को कहा था। अब तक एक सप्ताह में सिर्फ 45 लोगों ने ही टीका लगवाया है। अस्पताल प्रबंधन को पहले दिन उम्मीद थी कि एक दिन में कम से कम 50 लोग सामने आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुल दो हजार लोगों पर ट्रायल के लिए टीका लगाया जाना है।

Exit mobile version