मप्र में बस पलटने से दो मजदूरों की मौत, 36 घायल

उज्जैन मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 23 अगस्त (ए) उज्जैन से करीब 20 किलोमीटर दूर कायथा पुलिस थाना इलाके में एक मोड़ पर रविवार तड़के एक बस के अचानक पलट जाने से इसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई और 36 अन्य मजदूर घायल हो गये।

कायथा पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि कायथा मोड़ के पास तड़के करीब 3 बजकर 50 मिनट पर एक बस पलट गई।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में सचिन कुमार जाटव (24) की घटनास्थल पर ही बस के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि सूरज प्रजापति (27) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

राजपूत ने बताया कि इसमें 36 अन्य मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह बस उत्तर प्रदेश के इटावा से मजदूरों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। इस बस को एक ठेकेदार ने किराये पर लिया था।

राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ है।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp