मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ,15 जनवरी (ए)। मशहूर शायर मुनव्वर राणा का देर रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार थे. पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.

सदी के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. मुनव्वर राणा पिछले काफी वक्त से बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली है. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है. मुनव्वर 9 जनवरी को तबीयत बिगडऩे के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में आईसीयू में भर्ती किया गए थे.शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान यानी SGPGI में भर्ती कराया गया था. इससे पहसे वह दो दिन पहले तक लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. मुनव्वर राणा काफी वक्त से किडनी फेलियर बीमारी से जूझ रहे थे और हफ्ते में तीन बार उनका डायलिसिस भी किया जाता था. उन्हें क्रोनिक किडनी बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी पिछले लंबे वक्त से शामिल नहीं हो पा रहे थे.

वह किडनी की बीमार से पीड़ित थे. बताया जा रहा है कि हफ्ते में तीन बार उनकी डायलसिस हो रही थी. हाल ही में उनको चेस्ट पैन की शिकायत पर उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया था. उन्हे निमोनिया की शिकायत हो गई थी, जिस वजह से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.

FacebookTwitterWhatsapp