Site icon Asian News Service

मसूरी में 33 ट्रेनी अफसरों को हुआ कोरोना

Spread the love

देहरादून,21नवंबर एएनएस। उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासिनक अकादमी में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एलबीएस अकादमी के अधिकारिक ट्िवटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने भी इसकी पुष्टि की है। डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है। 

शुक्रवार शाम देश की प्रतिष्ठित अकादमी में 33 अफसरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर एलबीएस अकादमी की ओर से ट्वीट कर दी गई। अकादमी के मुताबिक 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि केंद्रीय सेवाओं के 428 प्रशिक्षु अधिकारी इस समय कैंपस में है। संक्रमित पाए गये अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 150 लोगों की जांच कराई गई है, बाकी की जांच कराई जाएगी

Exit mobile version