महज दो मिनट में 196 देशों के नाम व राजधानी बता कर इन्टरनेशनल बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,05 दिसम्बर (एएनएस)। यूपी के जौनपुर जिले की गूगल गर्ल के नाम से मसहूर छह साल की वैष्णवी श्रीवास्तव ने एक बार फिर सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए देश में अपना परचम लहराने में कामयाब हुई है। इस बार उसने मात्र दो मिनट 46 सेकेण्ड में 196 देशो के नाम व उसकी राजधानी बताकर इण्टर नेशनल बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इससे पूर्व यह रिकार्ड केरल की आठ वर्षीय बेटी केेेशिया  सुसान जान के नाम दर्ज था।  
जौनपुर शहर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अनुराग श्रीवास्तव, माता श्वेता स्नेह की बेटी व माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा दो की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है। जिसका परिणाम है कि उसने मात्र छह वर्ष की उम्र में ही देश के सभी प्रदेशो का नाम राजधानी, दुनियां के 196 देशो के नाम व उसकी राजधानियां याद है। इसके अलावा देश के सभी राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री नाम बखूबी पता है। यह प्रतिभावान बेटी इतनी कम उम्र में ही एक एक सीढ़ी चढ़ते हुए अपने मुकाम की तरफ बढ़ रही है। इससे पूर्व वैष्णवी ने साढ़े तीन मिनट में देश के बड़े शहरो, राजधानी और राज्यों का नाम बताकर अपना नाम इण्टर नेशनल बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज करायी थी। इस कामयाबी के बाद वह आगे की तैयारी में जुट गयी है।

Facebook
Twitter
Whatsapp