Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र: किसानों ने दाम में गिरावट को लेकर प्रधानमंत्री को प्याज भेजा

Spread the love

पुणे, छह मार्च (ए) महाराष्ट्र के अहमदनगर के किसानों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्याज के घटते दाम से राहत दिलाने और उसके निर्यात पर रोक हटाने की मांग करते हुए डाक से उन्हें प्याज भेजे हैं।.

शेतकारी संघटना और शेतकारी विकास मंडल के किसानों ने सोमवार को कहा कि प्याज की एक खेप प्रधानमंत्री को भेजी गयी है।.एक किसान ने कहा, ‘‘ हमारी मांग है कि केंद्र सरकार प्याज एवं अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात पर रोक तत्काल हटाये। इससे किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार खुलने में मदद मिलेगी। हम उन किसानों के लिए 1000 रुपये प्रति क्विंटल क्षतिपूर्ति भी मांगते हैं जिन्होंने पिछले साल अपनी उपज बेची।’’उसने दावा किया, ‘‘लागत मूल्य बहुत अधिक है। किसानों को वैश्विक बाजार की दरों से उर्वरकों, कीटनाशकों, पेट्रोल एवं डीजल के लिए भुगतान करना होता है। लेकिन जब उपज की बिक्री की बारी आती है तो हमें भारतीय मूल्य के हिसाब से बेचना पड़ता है।’’

Exit mobile version