Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र ट्रेन गोलीबारी: आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल को सात अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Mumbai: Railway Protection Force (RPF) Constable Chetan Kumar Choudhary who shot dead four passengers of the Jaipur-Mumbai Central Express on Monday being taken to be produced before Magistrate court at Borivali, in Mumbai, Tuesday, Aug. 1, 2023. (PTI Photo)(PTI08_01_2023_000180B)

Spread the love

मुंबई, एक अगस्त (ए) मुंबई की एक अदालत ने चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह को मंगलवार को सात अगस्त तक राजकीय रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया।.

पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की हिरासत मांगते हुए अदालत से कहा कि उसकी मानसिक स्थिति की अभी जांच नहीं की गई है और वह सहयोग नहीं कर रहा है।.

यह घटना सोमवार को सुबह पालघर स्टेशन के समीप जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल चेतन सिंह (34) ने अपने वरिष्ठ अधिकारी एवं आरपीएफ में सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीणा तथा तीन अन्य यात्रियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में उसका हथियार भी बरामद कर लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Exit mobile version