महाराष्ट्र: भिवंडी में तीन गोदामों में लगी आग

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ठाणे, 29 अक्टूबर (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार को एक ही परिसर में मौजूद तीन गोदामों में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

नगर निगम आपदा प्रबंधन अधिकारी शाकिब खर्बे ने बताया कि राहणाल स्थित परिसर के एक गोदाम में दोपहर में आग लग गई। वहां रसायन के डिब्बे रखे हुए थे।.उन्होंने बताया कि इसके बाद आग फैल गई तथा इसने अपनी जद में दो और गोदामों को भी ले लिया, जिनमें धागा और कबाड़ रखा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन तीनों गोदामों में रखा समान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों की मदद से शाम साढ़े चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि रसायन के डिब्बे में आग लगने के कारण आसपास धुएं का गुबार छा गया और दुर्गंध फैल गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

FacebookTwitterWhatsapp