Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आए

Spread the love

मुंबई, एक अप्रैल (ए) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 पर अपरिवर्तित रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि बृहस्पतिवार को 694 मामले दर्ज किए गए थे।.

उन्होंने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 347 मामले दर्ज किए गए।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 435 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से ऊबरने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,015 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,324 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 9,774 नमूनों की जांच की गई।

Exit mobile version