Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र में चिट फंड घोटाले में दो गिरफ्तार

Spread the love

पुणे, 10 सितंबर (ए) महाराष्ट्र पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के चिट फंड घोटाले में समृद्ध जीवन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि सीआईडी ​​घोटाले के चार मामलों की जांच कर रही है, जिसमें समृद्ध जीवन फूड्स इंडिया और समृद्ध जीवन मल्टी-को-ऑपरेटिव सोसाइटी शामिल है।

सीआईडी ​​के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मंगलवार को पुणे में दो फरार निदेशकों हृषिकेश कनासे और सुप्रिया कनासे को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को यहां एक अदालत में पेश किया गया और सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।’’

समृद्ध जीवन फूड्स इंडिया पर फर्जी योजनाओं में ऊंचे लाभा का वादा करके निवेशकों को धोखा देने का आरोप है।

सीआईडी ​​के अनुसार, कुल घोटाला 3,500 करोड़ रुपये का है और कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महेश मोतेवार और उनकी पत्नी वैशाली मोतेवार सहित 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मोतेवार, उनकी पत्नी, परिवार के कुछ अन्य सदस्यों और कंपनी के कुछ अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version