Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र में 289 और पक्षियों की मौत

Spread the love

मुंबई, 26 जनवरी (ए) महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में सोमवार को 289 और पक्षियों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वाले पक्षियों की संख्या बढ़कर 18,700 पर पहुंच गई।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन पक्षियों के नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है जिससे यह पता चल सके कि यह पक्षी एवियन इन्फ्लुएंजा से संक्रमित थे या नहीं।

अधिकारी ने कहा, “इन 289 पक्षियों में से 260 पोल्ट्री पक्षी थे और अन्य हेरॉन, तोते कौवे आदि थे।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित क्षेत्रों में 51,090 पोल्ट्री पक्षी, आठ बतख, 38,798 अंडे और 55,476 किलोग्राम पोल्ट्री खाद्य सामग्री को नष्ट किया जा चुका है।

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में इस महीने बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।

Exit mobile version